सुधीर दंडोतिया, भोपाल। देशभर में नदियों को एक साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी विकास की यात्रा में सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जैसे हमने पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी प्रोजेक्ट को राजस्थान के साथ एवं उत्तर प्रदेश के साथ केन-बेतवा नदी प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक प्रारम्भ किया। इस तरह अब हम ताप्ती नदी को लेकर महाराष्ट्र के साथ आगे बढ़ने का निर्णय कर रहे हैं, जो दोनों राज्यों के लिए लाभदायक होगा। इस संबंध में आज बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महाराष्ट्र सरकार से की बात- मोहन यादव 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वर्षों से लंबित नदी योजनाओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार से बात की गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस दिशा में सकारात्मक रुख दिखाया। ताप्ती और कन्हान नदी परियोजना पर जल्द ही ठोस काम शुरू होगा।

एमपी-महाराष्ट्र को होंगे ये फायदे

सीएम मोहन  ने बताया कि इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश में करीब 1,23,000 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा। वहीं, महाराष्ट्र में 34,000 हेक्टेयर क्षेत्र को जल आपूर्ति मिलेगी। इस जल प्रबंधन से किसानों की सिंचाई, पीने का पानी और औद्योगिक उपयोग के लिए स्थायी समाधान होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H