Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में महज कुछ घंटे शेष है. 8 फरवरी शनिवार को चुनाव के नतीजें आएंगे. इस बार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (Narendra Modi) का मैजिक चलेगा या फिर एकबार फिर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) BJP को पटखनी देंगे. दिल्ली का चुनाव परिणाम ज्योतिष शास्त्र (Jyotiḥśāstra) के अनुसार कैसा रहेगा. इस दिन किसका भाग्य ज्यादा बुलंद रहेगा एस्ट्रोलॉजर निखिल कुमार के विश्लेषण से जानते है.

अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के बीच अमेरिका जाएंगे PM मोदी, जानें क्या है प्रधानमंत्री के इस दौरे के मायने ?

दिल्ली चुनाव को लेकर आधे से ज्यादा एग्जिट पोल्स के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहा है. तो वहीं कुछ एग्जिट पोल्स दिल्ली में आप आदमी की सत्ता की वापसी का दावा कर रहे है. सट्‌टा बाजार ने भी दिल्ली की सरकार नई सरकार को लेकर अपने पत्ते खोल दिए है. वहीं ज्योतिष के दावे चौंकाने वाले है.

कब करें प्यार का इजहार ? हरियाणा के मंत्री ने बताई Date, कहा- ‘वेलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि…

दिल्ली चुनाव को लेकर ज्योतिष शास्त्र ने आप संयोजक अरिवंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंडली का विश्लेषण किया. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली केजरीवाल के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है.

घरेलू हिंसा पर शीर्ष न्यायालय की ‘सुप्रीम टिप्पणी’, कहा- पत्नी को बचाने के लिए आगे न आना…

क्या कहती है अरविंद केजरीवाल की कुंडली

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुंडली 16 अगस्त 1968, 00:30 a.m की कुंडली (Kundli) है स्थान दिल्ली है. यह वृषभ लग्न की कुंडली है, तृतीय भाव में सूर्य मंगल, चतुर्थ भाव में शुक्र बुध बृहस्पति, पंचम भाव में केतु, एकादश भाव में राहु, द्वादश भाव में शनि तथा चंद्रमा है.

डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने भारत लॉन्च करेगा बैंकों के लिए नया डोमेन नाम

अरविंद केजरीवाल की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती मार्च 2025 में शुरू होने वाली है जोकि अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत कष्टकारी स्थितियां उत्पन्न कर सकती है. मानसिक दबाव से गुजरना पड़ेगा और किसी भी सहयोगी का साथ काम नहीं आएगा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. यदि हम दशाओं की स्थिति देखें तो इस समय बृहस्पति महादशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है.

Ratan Tata Will: कौन हैं मोहिनी मोहन दत्ता? रतन टाटा ने अपनी वसीयत में दिए 500 करोड़ रुपये, खुलासे से टाटा फैमिली में हर कोई हैरान

कुंडली के अनुसार बृहस्पति भले ही राजयोग में है लेकिन इस समय राहु की अन्तर्दशा है और राहु बृहस्पति से अष्टम स्थान में है. यह स्थिति ज्योतिष में बहुत कष्टकारी फल देने वाली कही है. हालांकि भले ही ऐसे समय में व्यक्ति जीत जाए लेकिन उसकी जीत को गुलामी की जीत कहा जा सकता है. शक्तियां तो होती है लेकिन उनका इस्तेमाल अपनी मर्जी के अनुसार नहीं कर सकता है. इसी प्रकार हालात अरविंद केजरीवाल के भी रह सकते हैं.

Kharghar Murder Case: मंत्री नितेश राणे ने फडणवीस सरकार को खत लिखकर मुस्लिम संगठनों के इज्तिमा पर बैन की मांग, मुस्लिम संगठन के समर्थन में उतरे अबू आजमी

कैसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाग्य

पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली 17 सितंबर 1950 सुबह 11:00 बजे मेहसाना गुजरात की कुंडली है. यह वृश्चिक लग्न की कुंडली है. लग्न में चंद्रमा मंगल, चतुर्थ भाव में बृहस्पति, पंचम भाव में राहु दशम भाव में शनि शुक्र, एकादश भाव में सूर्य बुध केतु है.

Double Murder: भारतीय सेना से चुराई AK-47 से की गई थी चाचा-भतीजे की हत्या, आर्मी जवान सहित 2 गिरफ्तार

पीएम मोदी का अपने आप में बहुत मजबूत कुंडली है, जिसमें लग्न में रोचक महापुरुष राजयोग बना हुआ है तथा चंद्रमा का नीच भंगराज योग है. कुंडली में शनि का ढैया समाप्ति की ओर है और नरेंद्र मोदी के संघर्षों में कमी आएगी. यदि महादशा अंतर्दशा पर हम दृष्टि डालें तो वर्तमान समय में मंगल महादशा चल रही है जिसके अंदर शनि की अंतर्दशा मई 2025 तक कर रहेंगी.

Sohana Saba Arrested: एक्ट्रेस सोहाना सबा गिरफ्तार, डिटेक्टिव ब्रांच ने उनके आवास से कस्टडी में लिया

पीएम मोदी के कुडंली में दोनों ही ग्रह एक दूसरे से केंद्र में है. मंगल राजयोग में है और दशम स्थान में सप्तम भाव के स्वामी शुक्र के साथ है. सत्ता देने के लिए यह ग्रह स्थिति अनुकूल मानी जाएगी क्योंकि धनेश तथा पंचमेश बृहस्पति की सातवीं दृष्टि शनि और शुक्र पर है. चंद्रमा के साथ मंगल की युति होना महालक्ष्मी राजयोग बना रहा है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति का हारना मुश्किल होता है. अधिकतर संभावनाएं नरेंद्र मोदी जी के जीत जाने की है. 

उद्धव ठाकरे की पार्टी सांसदों के टूट को लेकर संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा- ऑपरेशन बकरी है इसे…

जानें निष्कर्ष

अगर दोनों कुंडलियों की तुलना की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली इसमें वजनदार मालूम पड़ती है. इधर अरविंद केजरीवाल की कुंडली काफी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि चुनाव परिणाम में किस सरकार का पलड़ा अधिक भारी रहने वाला है और दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है, यह 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद ही पता चलेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m