Australia vs Sri Lanka 2nd Test: श्रीलंका की सरमजीं पर स्टीव स्मिथ ने बल्ले से धमाका कर दिया है. उन्होंने बैक टू बैक शतक लगाकर एशिया में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Australia vs Sri Lanka 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकबला गॉल में चल रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में स्मिथ ने नाबाद 120* रनों की पारी खेली. इससे पहले, उन्होंने पहले टेस्ट मैच में भी शतक जड़ा था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हराया था.
गॉल टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक है. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली है. अब स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने
स्टीव स्मिथ ने एशियाई धरती पर अपना 7वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (6 शतक) को पीछे छोड़ दिय. अब वह एशिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिनके नाम 5 शतक हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी
स्टीव स्मिथ अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 81 सेंचुरी हैं. दूसरे नंबर पर जो रूट हैं, जो अब तक 52 शतक ठोक चुके हैं.
- विराट कोहली (81 शतक)
- जो रूट (52 शतक)
- स्टीव स्मिथ (48 शतक)
- केन विलियमसन (46 शतक)
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़
अगर मैच की बात करें तो गॉल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ (120) और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (139) क्रीज पर टिके हुए हैं. श्रीलंका की पहली पारी 257 रनों पर सिमट गई थी, और अब कंगारू टीम तीसरे दिन अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें