![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में गुरुवार देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल और चोटिल हो गए हैं. इस मारपीट की घटना में मोथा पंचायत के पूर्व मुखिया सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर गांव में पहला विवाद बुधवार को शुरू हुआ.
अश्लील गाना पर विवाद
मूर्ति विसर्जन के दौरान एक मोहल्ले के लोग कुछ अश्लील गाना बजाते हुए दूसरे मोहल्ले से जा रहे थे. बज रहे अश्लील गानों का लोगों ने विरोध किया और गाना बंद करा दिया था. जिसके बाद गुरुवार को दूसरे मोहल्ले के लोग भी मूर्ति विसर्जन के लिए पहले मोहल्ले की ओर गए, तो उन्होंने भी विसर्जन जुलूस को रोक दिया और कहा कि कल तुम सब गाना नहीं बजाने दिया, तो आज हम लोग भी नहीं बजाने देंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 2.5 करोड़ रुपये कीमत के iPhone, घड़ी और ईयर बड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें