Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासत ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर मचे सियासी घमासान के बीच डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विपक्ष की जमकर क्लास ली है. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए शिदें ने कहा, शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा भी होना चाहिए.

भारत ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को किया तलब, यूनुस सरकार को विदेश मंत्रायल का जवाब, कहा- बयानबाजी बंद कर दो नहीं तो…

महराष्ट्र में ‘ऑपरेशन टाइगर’ को लेकर जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है. शिवेसना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस ऑपरेशन को बकरी बताते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. अब इस पर उपमुख्यमंत्री शिंदे का इस पर बड़ा बयान सामने आया है.

मुंबई में पकड़े गए 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिक, 2 दिन में 15 घुसपैठियों की हुई गिरफ्तारी

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं. इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था, तब भी मेरे आवास ‘वर्षा’ के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे. आज भी हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.

अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के बीच अमेरिका जाएंगे PM मोदी, जानें क्या है प्रधानमंत्री के इस दौरे के मायने ?

डिप्टी सीएम शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है. उससे वो उभर नहीं पाए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है, लेकिन झटका सॉलिड मारा है.

कब करें प्यार का इजहार ? हरियाणा के मंत्री ने बताई Date, कहा- ‘वेलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि…

इस दौरान शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. लोगों को शिवसेना पर भरोसा है. हम सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें. जब वे हारते हैं, तो वे EVM को दोष देते हैं

घरेलू हिंसा पर शीर्ष न्यायालय की ‘सुप्रीम टिप्पणी’, कहा- पत्नी को बचाने के लिए आगे न आना…

जानें क्या है ऑपरेशन टाइगर

महाराष्ट्र में इन दिनों ‘ऑपरेशन टाइगर’ की जमकर चर्चा हो रही है. माना जा रहा है कि शिंदे गुट की ओर से उद्धव गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के नेताओं को अपने खेमें में लाने की कोशिश कर रही है. ‘ऑपरेशन टाइगर’ शिवसेना नेता उदय सामंत के नेतृत्व में कांग्रेस और उद्धव गुट के नेताओं से संपर्क की अटकलों के बाद ज्यादा चर्चा में आ गया है. इस ऑपरेशन के तहत कहा जा रहा है कि उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) के कई विधायक, सांसद और पूर्व विधायक पार्टी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m