![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव में शुक्रवार रात अपराधियों ने रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को शुक्रवार को इसकी सूचना मिली. मृतक दमड़ी बिगहा गांव के रहने वाला बताया गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
इधर सूचना मिलते ही वजीरगंज थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सुरक्षित किया. वरीय पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज को जांच का निर्देश दिया. उनके नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. एफएसएल और तकनीकी टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा गया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक पहले नक्सली संगठन से जुड़ा था. उसपर पर हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पुलिस की विशेष टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें