भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। जहां वह महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। बता दें कि अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति, अखिलेश यादव समेत कई लोग संगम नगरी में जा चुके हैं। हालांकि सीएम के साथ इस दौरान कौन-कौन शामिल होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 

IIIT का तीसरा दीक्षांत समारोह
आज भोपाल के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) का तीसरा दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत में 2024 बैच के 168 बीटेक छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह की खास बात यह है कि छात्रों को ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री दी जाएगी, जिससे उनकी प्रमाणित कॉपी हमेशा सुरक्षित रहेगी और वे दुनिया में कहीं भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

यंग थिंकर्स फोरम का कुंभ पर व्याख्यान आज

यंग थिंकर्स फोरम आज न्यू मार्केट स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में ‘कुंभ की परंपरा व महत्त्व’ पर व्याख्यान आयोजित करेगा। शाम 4 बजे शुरू होने वाले इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर के निदेशक प्रो. रमाकांत पाण्डेय हैं। यंग थिंकर्स फोरम के निदेशक आशुतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रो. रमाकांत पाण्डेय कुंभ के उद्गम, इतिहास, खगोल विज्ञान और तत्त्वज्ञान जैसे विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H