
रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम विष्णुदेव साय आज जगदलपुर और रायपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. वे दोपहर साढ़े 12 बजे जगदलपुर पहुंचकर रोड शो करेंगे और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वाेट मांगेंगे. वहीं शाम 4 बजे रायपुर में रोड शो करेंगे. सीएम साय भनपुरी से जयस्तंभ चौक तक जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे.
रायपुर में भूपेश बघेल लेंगे 4 जनसभा, रोड शो भी करेंगे
रायपुर. कांग्रेस ने भी अपना चुनावी प्रचार तेज कर दी है. आज रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धुंआधार प्रचार करेंगे. 4 जनसभा और रोड शो कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगेंगे. पूर्व सीएम बघेल राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, लाखे नगर और छत्तीसगढ़ नगर में जनसभा करेंगे. कोटा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो भी करेंगे.

छेड़छाड़ मामले में भाजपा नेता के भाई को 4 साल की सजा
कोरबा. ढाई साल पहले घर में घुसकर मारपीट और नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस मामले में युवा भाजपा नेता के भाई को अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पाक्सो के न्यायालय ने चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. वहीं तीन सह आरोपियों को भी छह छह माह व दो दो हजार जुर्माने की सजा सुनाई गई. सजा पाने वालों में सोमू अग्रवाल और उसके साथी राहुल पटेल, अजीत बेक व अमन परवेज शामिल हैं.
राजधानी में आज का इवेंट
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर हेरिटेज डिस्ट्रिक्ट रायपुर का 20वां हेरिटेज महोत्सव रखा गया है. यह कार्यक्रम वृंदावन सभागृह सिविल लाइंस रायपुर में शाम 6.30 बजे से होगा.
पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज सुबह 8.30 बजे से खेलकूद का आयोजन किया गया है. इसमें कॉलेज के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.
कर्ण फाउंडेशन एवं साहू परिवार गायत्री नगर की ओर से 12 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. यह कार्यक्रम सिंधु भवन, बीटीआई मैदान शंकर नगर में सुबह 10 बजे से होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें