Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे। इससे पहले उन्होंने 19 जनवरी को अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया था। इस बार वे अपने विधायकों के साथ महाकुंभ में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस धार्मिक आयोजन के दौरान वे अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक भी करेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए भाजपा विधायकों के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हुए। प्रयागराज पहुंचने के बाद सुबह 10.30 बजे संगम घाट पर स्नान एवं हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। रात्रि विश्राम प्रयागराज में ही रहेगा।
दिल्ली में बीजेपी के बहुमत की गारंटी
प्रयागराज के लिए रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मीडिया से बातचीत की। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा, “दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, पीएम मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है।” उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि पूरी कैबिनेट को महाकुंभ में शामिल करने का निर्णय सराहनीय है।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि 5 फरवरी को हुए दिल्ली चुनाव के नतीजे जल्द आने वाले हैं और बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का विश्वास है।
सीएम की पहल की सराहना
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सीएम भजनलाल शर्मा की पहल की सराहना करते हुए कहा, पूरी कैबिनेट को महाकुंभ में शामिल करना एक ऐतिहासिक कदम है। हम यहां न सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे, बल्कि कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- राहुल गांधी की ‘पाठशाला’: आज मध्य प्रदेश दौरे पर कांग्रेस के ‘युवराज’, पचमढ़ी में 3 घंटे जिलाध्यक्षों को देंगे मंत्र
- पीएम मोदी आज बनारस से देंगे 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, काशीवासियों को भी मिलेगा Banaras–Khajuraho Vande Bharat Express का उपहार
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन… अगले तीन दिनों में पारा 3 डिग्री तक गिरने की संभावना
- 8 नवंबर का इतिहास : चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ था चंद्रयान… पीएम मोदी ने नोटबंदी का किया था ऐलान… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- UP वालों सावधान! कानपुर और इटावा में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड
