Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आई एयर एशिया की फ्लाइट में जहरीले सांप, बिच्छू और मकड़ियों से भरे सात प्लास्टिक डिब्बे बरामद किए हैं। गुरुवार रात जब कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों के सामान की जांच की, तो उन्हें ये संदिग्ध डिब्बे मिले। इस मामले में दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया है।
यात्रियों का दावा, पैकेट में क्या था, नहीं जानते थे
कस्टम अधिकारियों को जब दो यात्रियों पर शक हुआ, तो उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि पैकेट में क्या था। इस मामले में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और अब उनकी टीम इन जीवों की जांच करेगी। कस्टम विभाग को शक है कि इन जहरीले जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी।
सांप के जहर से नशे की आशंका
जानकारों के मुताबिक, सांप और अन्य जहरीले जीवों के जहर का इस्तेमाल कुछ देशों में नशे के रूप में किया जाता है। सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन नाम का एक केमिकल होता है, जो मस्तिष्क को प्रभावित कर नशे जैसा एहसास कराता है। इस तरह के नशे को ओफिडिज्म कहा जाता है, जो बेहद खतरनाक होता है।
भारत में इस तरह का नशा आम नहीं है, लेकिन विदेशों में इसका चलन है। यह नशा बेहद घातक हो सकता है और इसके प्रभाव कई दिनों तक बने रह सकते हैं। लंबे समय तक इसका सेवन करने से इसकी लत लग सकती है, जिससे व्यक्ति मानसिक और शारीरिक रूप से इस पर निर्भर हो सकता है।
पढ़ें ये खबरें
- 38th National Games : खिलाड़ियों की सेहत का रखा जा रहा खास ख्याल, स्वास्थ्य सेवाओं की गई उत्कृष्ट व्यवस्था
- जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुड्डु सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी गुलशन कुमार को किया गिरफ्तार
- नगरीय निकाय चुनाव : भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र, गिनाई कांग्रेस की विफलताएं
- CG में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 की मौत, 4 की हालत गंभीर, पहले 3 फिर एक साथ 4 लोगों की जान जाने से इलाके में हड़कंप, 3 का अंतिम संस्कार कर चुके हैं ग्रामीण
- MP के DGP को HC ने जारी किया जमानती वारंट, 11 साल पुराने इस मामले में किया तलब