हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 से अधिक घायल लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई
यह पूरा मामला जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 6 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है, अस्पताल में उनका इलाज जारी है। हादसे बस के परखच्चे उड़ गए। आस पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
READ MORE : मिल्कीपुर सीट पर बड़ा उलटफेर : BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 10,137 वोटों से आगे, ब्रजेश पाठक बोले- सपा हारती है तो बेबुनियाद आरोप लगाती है
तीन लोगों की हालत नाजुक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य जारी किया। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल रेफर किया। जहां, उनका इलाज चल रहा है और तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है। पहचान हो जाने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें