Muslim Voters In Delhi Election Results 2025: दिल्ली में भगवा परचम लहरा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार की तरफ धकेलते हुए बीजेपी (BJP) 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी 46 सीटों के बंपर बहुमत के साथ बढ़त बनाए हुए है, जबकि आप महज 24 सीटों पर सिमट रही है। 2020 में 62 सीटों के प्रचंड बहुमत से दिल्ली की कुर्सी पर काबिज होने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक और उसके बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं। सबसे चौंकाने वाला रिजल्ट मुस्लिम (Muslim) बहुल सीटों क है। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की अधिकतर सीटों पर बीजेपी लीड बनाए हुए है। वर्ष 2020 दिल्ली दंगों में सबसे ज्यादा झूुलसे मुस्तफाबाद विधानसभा सीट (Mustafabad Assembly Seat) पर भी बीजेपी बंपर वोटों के साथ जीतती हुई दिख रही है।

Anna Hazare: अरविंद केजरीवाल और आप की हार पर अन्ना हजारे की आई प्रतिक्रिया, बोले- ‘शराब’ उसे ले डूबी, मेरी बात मानता तो…

11 मुस्लिम बहुल सीटों में से तीन पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। ओखला, करावल नगर और मुस्तफाबाद पर बीजेपी आगे है।

ओखला
ओखला विधानसभा सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी बढ़त बनाए हैं, जबकि आप के अमानतुल्लाह खान पीछे हैं। कांग्रेस की अरीबी खान तीसरे नंबर पर हैं।

मुस्तफाबाद
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट लगभग 45 हजार वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान दूसरे नंबर पर हैं। अली मेहदी तीसरे नंबर पर हैं।

करावल नगर
करावल नगर सीट पर बीजेपी के कपिल मिश्रा आगे हैं, जबकि आप के मनोज कुमार त्यागी दूसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस के डॉक्टर पीके मिश्री तीसरे नंबर पर हैं।

चांदनी चौक
दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आप के पुनरदीप सिंह आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के मुदित अग्रवाल दूसरे और बीजेपी के सतीश जैन तीसरं नंबर पर हैं।

बाबरपुर
बाबरपुर विधानसभा सीट पर भी आप आगे चल रही है। गोपाल राय लीड कर रहे हैं, बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ दूसरे और कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान तीसरे नंबर पर हैं।

बल्लीमारान
बल्लीमारान सीट पर आप के इमरान हुसैन आगे हैं। बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी दूसरे पर और कांग्रेस के हारुन यूसुफ तीसरे स्थान पर हैं।

मटियामहल
मटियामहल सीट पर आप के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि बीजेपी के दीप्ति इंदौरा दूसरे और कांग्रेस के आसिम अहमद खान तीसरे स्थान पर हैं।

सीलमपुर
सीलमुपर आप के चौधरी जुबैर अहमद ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा (गौर) पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस का अब्दुल रहमान तीसरे नंबर पर हैं। 

सीमापुर
सीमापुरी पर आप के वीर सिंह धींगान आगे चल रहे हैं। वह 5,572 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट रिंकू दूसरे और कांग्रेस के राजेश लिलोथिया तीसरे नंबर पर हैं।

किराड़ी
किराड़ी में आप के अनिल झा आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी कैंडिडेट बजरंग शुक्ला दूसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस के राजेश कुमार गुप्ता तीसरे नंबर पर हैं।

जंगपुरा

मुस्लिम बहुल जंगपुरा विदानसभा सीट पर बीेजपी की जीत हो गई है। पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को भाजपा के तरविंदर सिंह मारवा ने 600 वोटों से शिकस्त दी है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m