Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. राजधानी दिल्ली में भाजपा 27 सालों के वनवास के बाद सत्ता में वापसी कर रही है. BJP को मिल रही बंपर जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खाशा उत्साह नजर आ रहे. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ थिरकते हुए जश्न मना रहे है. दो दशको बाद मिल रही जीत के बाद कार्यकर्ताओं भावुक नजर आ रहे है. जीत की खुशी में एक कार्यकर्ता के आंखों से आंसू झलकने लगा जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Jangpura Election Results 2025: जंगपुरा की जंग में मनीष सिसोदिया को मिली हार, दिल्ली चुनाव में AAP को पहला बड़ा झटका


दिल्ली चुनाव के रुझानों में भाजपा की दो तिहाई बहुमत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वापसी के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. पार्टी कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं. जीत की खुशी में बीजेपी समर्थकों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए, दिल्ली में दिवाली जैसा माहौल बन गया. दिल्ली में मिल रही बंपर जीत से कार्यकर्ता गदगद है.

1998 से ही बीजेपी सत्ता से बाहर

बता दें कि 1998 से लगातार कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी और बीजेपी को लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मगर 2013 में दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को मौका दिया जिससे कांग्रेस की भी विदाई हो गई। इसके बाद से जनता ने न कांग्रेस और न ही बीजेपी को मौका दिया है। करीब 27 साल बाद इस चुनाव में बीजेपी वापसी करती दिख रही है और उसका लंबा वनवास खत्म होता नजर आ रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m