बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। ठेले को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक कार से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन रही है।
READ MORE : Milkipur By Election Result : मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी 40 हजार वोटों से आगे, सपा का कमबैक मुश्किल
यह पूरा मामला जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। जहां, बकैनिया निवासी मुनीश शर्मा अपने दो साथियों के साथ बाइक में सवार होकर रिठौरा आ रहे थे। इसी दौरान प्रभु फिलिंग स्टेशन के पास एक ठेले को बचाने के चक्कर में बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
READ MORE : प्रेमानंद महराज की यात्रा का रूट बदला : कार से जा रहे आश्रम, समय में भी बदलाव, भक्त बोले- उनकी हालत ऐसी है जैसे पिता के अस्वस्थ होने पर बेटे की होती है
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया। जहां, इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनीश शर्मा (40), जितेंद्र (32) और नुक्ता प्रसाद के रूप में हुई है। नुक्ता प्रसाद बाइक चला रहे थे। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। शवों को मर्चुरी में रखा गया है, परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें