पुरी : ओडिशा के कटक शहर के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला देखने से ठीक एक दिन पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में जाकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया।
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर तथा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शनिवार को जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया तथा 9 फरवरी (रविवार) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों खिलाड़ी सुबह मंदिर में देवताओं के दर्शन करने के बाद भुवनेश्वर लौट आए। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी शुक्रवार शाम को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें भुवनेश्वर के मेफेयर आलीशान होटल में ले जाया गया। टीमें शनिवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में नेट अभ्यास के लिए मिलेंगी।
इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण वनडे मैच में अब बस एक दिन बाकी है, ऐसे में भारतीय टीम जगन्नाथ मंदिर से दिव्य ऊर्जा और आशीर्वाद लेकर मैदान पर उतरेगी और सीरीज की विजयी शुरुआत सुनिश्चित करेगी।

गौरतलब है कि भारत ने 6 फरवरी को इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। श्रेयस अय्यर (59), शुभमन गिल (87) और अक्षर पटेल (52) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 1-0 की बढ़त हासिल की।
- Rajasthan News: हादसे की शिकार बस में जोधपुर जाने के लिए हुआ था सवार, अभी तक नहीं मिल पा रही सटीक जानकारी
- महाकालेश्वर मंदिर की गरिमा से खिलवाड़: AI से बने ‘डोरेमॉन’ के दर्शन वाले Video पर होगी FIR, गार्ड को गर्भगृह के बाहर जूते पहने हुए दिखाया
- Rajasthan News: कोटा में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक होगी सेना भर्ती रैली
- मिलावट पर जीरो टॉलरेंस : त्योहार के चलते बढ़ी मिठाइयों की डिमांड, मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, 900 किलो मावा बरामद
- Today’s Top News : निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्षों को मिला मंत्री का दर्जा, CM साय के सामने कल 140 से अधिक नक्सली करेंगे सरेंडर, CG Vyapam ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, मेकाहारा में दुर्लभ प्रेग्नेंसी का सफल ऑपरेशन, दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें