कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: दिल्ली चुनाव के रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है, जिसपर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, देश की राजधानी दिल्ली के अंदर यह बदलाव यह स्पष्ट करता है कि पूरे देश से आकर दिल्ली में निवास करने वाले लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री पर है. उन्होंने दिल्ली के नतीजों को पूर्वांचल के लोगों के अपमान का जवाब बताया.

केजरीवाल को मिली सजा- विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने कहा कि, भगवान राम की अयोध्या माता सीता की धरती यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट उस अपमान का बदला लिया, जो कोरोना काल में जिस तरीके से बस लगाकर उन्हें दिल्ली से बाहर निकल गया था. पूर्वांचलों को बीमारी कहने और समाज को लड़ाने का सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का केजरीवाल को यह सजा मिली है.

‘बात बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया’

वहीं, जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि, पहले से पता था, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 11 वर्षों तक शासन किया और 11 वर्षों में बात बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया. सिर्फ ठगी करना केंद्र के साथ लगातार दिल्ली के विकास में अवरोध करना, अपना फोटो चमकाने के लिये विज्ञापन में पूरी दिल्ली का बजट खर्च करना यह आम आदमी पार्टी का काम रहा है.

उन्होंने कहा कि, हम लोग चुनाव प्रचार में घूम रहे थे तो हर मोहल्ले में लोग कह रहे थे कि यहां काम ही नहीं किया है, तो वोट क्यों दें? दिल्ली की गलियों का हालात बद से बद्तर था. पीने का पानी दिल्ली में नहीं मिल रहा था और यह बात बना रहे थे. बात बनाने के साथ-साथ माल भी बना रहे थे. दोनों काम कर रहे थे. दिल्ली की जनता ने इस बार अपना निर्णय दे दिया है.

जुबानी जंग लड़ रहे थे केजरीवाल- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि, दिल्ली की जनता नैरेटिव पर चल रही थी. झूठ का पुलिंदा खत्म हो गया है, लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. वादे सबने किए लेकिन लोगों को सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है. आने वाले दिनों में दिल्ली का विकास होगा. अरविंद केजरीवाल जुबानी जंग लड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस को रोना ही पड़ेगा’, दिल्ली चुनाव परिणाम के बीच जीतन राम मांझी ने बिहार को लेकर किया बड़ा दावा, तेजस्वी के CM बनने पर कही ये बात