प्रदीप गुप्ता, कवर्धा-  रेंगाखार वन परिक्षेत्र की टीम ने आज सुदूर वनांचल गांव तितरी में दबिश देकर हिरण का शव बरामद किया. पांच आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवागी की जा रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है. वन विभाग के अधिकारियों ने जांच के बाद गिरफ्तारी की बात कही है.

रेंगाखार वन परिक्षेत्र को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तितरी में चीतल प्रजाति के हिरण का शिकार कर ललतू बैगा अपने घर में रखा है. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर ललतू बैगा के घर की तलाशी ली. इस दौरान घर पर हिरण का शव रखा था. शव को जब्त कर ललतू से पूछताछ की गई.

पूछताछ में उन्होंने गांव के अवतार सिंह बैगा, कृष्णा गोंड़, तार सिंह, भगवान सिंह व चैतुसिंह को शिकार में शामिल होने की जानकारी दी. वन विभाग ललतू बैगा के बयान के बाद पांचों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही  है.