रायपुर. कांग्रेस के प्रवक्ताओं की आज राजीव भवन में ट्रेनिंग हुई. ट्रेनिंग में प्रवक्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति से रुबरु कराया गया है. कांग्रेस के प्रवक्ताओं को कहा गया है कि वे केंद्र की एनडीए सरकार की विफलताओं से लोगों को रुबरु कराएं. इसके साथ ही कांग्रेस की राज्य सरकार के कामकाज से लोगों को रुबरु कराएं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे ने भी प्रवक्ताओं को टिप्स दिए

इस संंबंध में वर्कशॉप में शामिल प्रवक्ताओं को तीन बुकलेट भी दिए गए. जिसमें इस बात की विस्तार से जानकारी दी गई है कि कौन-कौन से मुद्दे हैं. जिन पर केंद्र सरकार को घेरना है. इसमें पांच साल पहले मोदी द्वारा किए गए उन वादों का ज़िक्र है, जो उन्होंने पूरे नहीं किये गए.

इसके अलावा भूपेश सरकार के साठ दिनों की उलब्धियों की जानकारी दी गई. जिन्हें जनता के बीच ले जाना है. भूपेश बघेल ने विभागवार उन फैसलों की जानकारी प्रवक्ताओं को दी. जिन्हें उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में लिए हैं. कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रमन सिंह सरकार ने कई यूपीए की केंद्र की सरकार का तब खुद ले लिया था. उन योजनाओं के साथ यूपीए द्वारा पास किए गए जनकल्याणकारी बिल की जानकारी भी प्रवक्ताओं को दी गई है. प्रवक्ताओं से कहा गया है कि अपने क्षेत्र में इन मु्ददों को जो़र शोर से उठाकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें.