![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: मोहब्बत भी क्या चीज है, जो ना तो सरहदें देखती और है ना ही दूरियां…चंपारण के रहने वाले अमित श्रीवास्तव और फिलीपींस की रहने वाली शार्लीन ने एक-दूसरे को दिल दे दिया प्यार मोहब्बत किया और प्यार मोहब्बत के 3 साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
फिलीपींस की शार्लीन चंपारण पहुंची, जहां उन्होंने अमित श्रीवास्तव के माता-पिता से मुलाकात की और दोनों परिवारों ने एक दूसरे के साथ होने और लड़की-लड़की ने फेरे लेने की कसमें खा ली. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से चंपारण के एक बड़े होटल में की गई, जिसका गवाह समाज के साथ-साथ सभी रिश्तेदार भी बने.
होटल में हुई थी दोनों की मुलाकात
बताया जाता है की एक होटल में अमित श्रीवास्तव और शार्लीन की मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गया, लेकिन उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में काफी समय लगा दिया. करीब एक डेढ़ साल बाद शार्लीन के सामने अमित ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और शार्लीन ने खुशी-खुशी प्रपोज को स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों अपने परिवार के सहमति लेने में जुट गए और 2024 में दोनों के परिवारों ने एक सूत्र में बंद जाने का इजाजत दे दी.
पिता के निधन से टालना पड़ा विवाह
हालांकि शादी फिक्स होने के बाद अमित के पिता उमेश श्रीवास्तव का निधन हो गया. इसलिए शादी को कुछ महीनो के लिए टालना पड़ा. हालांकि अब दोनों शादी के बंधंन में बंध गए हैं. मोतिहारी के एक बड़े होटल में दुल्हन शार्लीन पहुंची, जहां उनकी पसंद की सभी तैयारियां की गई थी. शार्लीन के पिता मैगनोनिया भी शादी में पहुंचे और अपने दामाद और बेटी को आशीर्वाद भी दिया.
विदेशी बहू पाकर फूला नहीं समा रहा परिवार
अमित चंपारण के चिंतामणपुर गांव के रहने वाले हैं और पिछले 5 सालों से वह दुबई में रहकर पढ़ाई करते थे. पढ़ाई के बाद दुबई में ही एक कंपनी में वह नौकरी करने लगे और होटल में ही उनकी शार्लीन से मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों की बात होने लगी और दोनों को प्यार हो गया. प्यार होने के बाद दोनों ने लांग लिविंग रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया और 3 साल रहने के बाद अपने परिजनों को शादी के लिए मनाया और उसके बाद गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ शादी की. अमित के परिवार वाले विदेशी बहू को लेकर फुला नहीं समा रहे हैं.
ये भी पढे़ें- ‘पहली पत्नी के साथ 4 दिन और दूसरी के साथ 3 दिन…’, बिहार की पूर्णिया पुलिस के सामने आया अजब-गजब मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें