Delhi Election Results: दिल्ली की दिल में BJP की धमाकेदार वापसी हुई है. विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने भाजपा को प्रंचड जीत दी है. अब तक सामने आए परिणामों के अनुसार बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा को मिली इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, विकास और सुशासन की जीत हुई. उन्होंने यह भी कहा कि हम दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. यह गारंटी है.

‘जनता का फैसला स्वीकार, BJP को बधाई…’ दिल्ली के चुनाव नतीजों पर अरविंद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया

दिल्ली में भाजपा ने आम आदमी पार्टी ने चारो खाने चित कर दिया है. 27 सालो बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हो रही है. दिल्ली में मिले ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया है.

दिल्ली से ‘आप’-दा गईं… Delhi Election में जीत पर भाजपा का ट्वीट, जेपी नड्डा बोले- झूठ, छल और प्रपंच का…?

पीएम मोदी ने कहा,, दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार. दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो.

दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच स्वाति मालीवाल ने AAP पर कसा तंज, चीरहरण का फोटो किया पोस्ट, कहा- अहंकार रावण का भी नहीं बचा था…

प्रधानमंत्री ने दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा, अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.

Delhi Election Results: बीजेपी की बंपर जीत पर अमित शाह की सामने आई प्रतिक्रिया, बोले- दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को किया नेस्तनाबूत

केजरीवाल ने बीजेपी को दी जीत की बधाई

वहीं आम आदमी पार्टी की हार पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें जनता का फैसला स्वीकार है। बीजेपी को इस जीत पर बधाई। जिस आशा के साथ जनता को उन्हें बहुमत दिया है उसकी उम्मीदों पर वो खरा उतरेंगे। हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m