IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा में कटक शहर के बाराबती स्टेडियम में रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में जहां भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी, तो वहीं इंग्लिश टीम मैच जीतकर वनडे सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। लेकिन उससे पहले बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर।

बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन

बता दें कि भारतीय टीम कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 6 साल बाद मैच खेलने उतरेगी। कटक के बाराबती स्टेडियम पर अब तक 21 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जबकि भारतीय टीम ने यहां 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मुकाबले रद्द रहे हैं। इस मैदान पर 12 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 7 मुकाबले ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है।

कटक में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया ने कटक के मैदान पर अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 10 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया को छह मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, तो वहीं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच साल 2017 में वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 15 रनों से अपने नाम किया था।

बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को खेलना भी उतना आसान नहीं होता। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होंगी।

बाराबती के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

बाराबती के मैदान पर सर्वाधिक वनडे रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने यहां पर 10 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं। सक्रिय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने यहां 3 वनडे पारियों में 71.50 की औसत से 143 रन बनाए हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

बाराबती स्टेडियम के अन्य आंकड़े

  • वनडे क्रिकेट के इतिहास में बाराबती स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया ने (381/6) बनाया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में यह स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 366/8 का स्कोर बना दिया था।
  • इसी मुकाबले में युवराज सिंह ने 150 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
  • टीम इंडिया का इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 178 रन रहा है।
  • इंग्लैंड टीम का इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 250/7 का रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H