![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देहरादून. CRP (Cluster Resource Person) और BRP (Block Resource Person) भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नाराजगी जताई है. उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही शिक्षा मंत्री ने जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए.
बता दें कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने BRP के 285 और CRP के 670 खाली पदों पर भर्ती के निर्देश दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीआरपी और सीआरपी की नियुक्ति से स्कूलों में अनुश्रवण कार्यों में तेजी आएगी. साथ ही सैकड़ों शिक्षकों जो BRP और CRP की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उन्हें भी मुक्ति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- चारों धामों के पुरोहितों ने CM धामी से की मुलाकात, चार धाम यात्रा को बेहतर बनाए जाने के दिए सुझाव
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे शैक्षणिक कार्य बेहतर हो सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में करीब 2500 चतुर्थ श्रेणी के पद खाली हैं. जिसको प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भरे जाने की अनुमति कैबिनेट द्वारा दी गई है, लेकिन व्यावहारिक दिक्कतों के कारण भर्ती नहीं हो पा रही है. इसके लिए जल्द ही पोर्टल की कमियों को दूर कर भर्ती को शुरू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- UCC को लेकर ना पालें कोई भ्रम : विवाह संस्था को मिलेगी मजबूती, लिंग अधारित भेदभाव भी होगा समाप्त
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें