कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार बीजेपी में दिल्ली जीत को लेकर जश्न मनाना शुरू हो गया है. बिहार बीजेपी की महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े के साथ भाजपा कार्यालय में जमकर जश्न मना रहे हैं और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा में जीत के बाद भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना है कि दिल्ली की जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है. निश्चित तौर पर दिल्ली की जनता को वह सब कुछ मिलेगा जो केंद्र की सरकार ने वादा कर रखा है.

‘पूर्वांचल के लोगों ने बनाई बीजेपी की सरकार’

बीजेपी कार्यालय में पहुंचकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडेय आदि नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं के संग खुशियों मनाई. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, 27 साल के बाद सत्यसा खत्म हुआ. यह लोकतंत्र की जीत है. पूर्वांचल क़े लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम किया. यह नरेंद्र मोदी की जीत है. पूरा भारत कमल का फूल खिलाने का काम किया. जिसने दिल्ली क़े विकास को रोका, उसको जनता हराने का काम किया.

वहीं, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि, बिहार में भाजपा पर लोगों का विश्वास है. दिल्ली में आपदा से लोग तंग थे और उनके झूठ से तंग थे.

ये भी पढ़ें- ‘दिल्ली वासियों को आपदा से मिली मुक्ति’, AAP की हार पर बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह का बड़ा बयान, कहा- अब उम्मीद है कि…