![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एक दरोगा की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. दरोगा के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडवः कंटेनर में जा घुसा मछली से भरा वाहन, चलाक समेत 3 की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग
बता दें कि पूरा मामला सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत समाधगंज के पास टेकारी मोड़ का है. जहां हादसे का शिकार होकर यूपी पुलिस के एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. दरोगा प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात थे. सूचना मिलते ही प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज के सीओ समेत कई पुलिसकर्मी सिकरारा थाने पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- Milkipur By Election Result : भाजपा के सिर सजा मिल्कीपुर का ताज, 8 साल बाद खिला कमल, चंद्रभानु पासवान ने अजीत प्रसाद को हराया
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर जिले के मूल निवासी शेषनाथ यादव 2016 में एसआई पद पर तैनात हुआ था. मौजूदा समय में प्रतापगढ़ जिले के देहात कोतवाली में तैनात थे, आज वे अपने कार से जौनपुर की तरफ से प्रतापगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी मोड़ के पास एक्सीडेंट हो गया. इसकी सूचना पब्लिक ने पुलिस को दिया, पुलिस उन्हें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें