अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी के जीत के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। सपा मुखिया अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके भाजपा पर निशाना साधा है। इसी बीच पूर्व विधायक खब्बू तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज के 10 दिन पहले ही हमने कहा था कि मिल्कीपुर विधानसभा के नौजवानों, बुजुर्गों और देवतुल्य जनता ने मन बना लिया था कि यहां की जीत ऐतिहासिक होगी।

READ MORE : महाकुंभ में भारी भीड़ : 4 किलोमीटर का लंबा जाम, मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त, VIP मूवमेंट लगातार जारी, कैबिनेट बैठक लेंगे सीएम भजनलाल शर्मा

मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत

भाजपा नेता ने कहा कि नतीजे सबके सामने है। भाजपा को बंपर जीत मिली है। मिल्कीपुर, अयोध्या और पूरे उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। सनातन परम्परा के साथ है। मिल्कीपुर और दिल्ली के चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि जो सनातन परंपरा का सम्मान करेगा। सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए खड़ा रहेगा। जनता उन्हीं को वोट देगी। लोकसभा चुनाव में विपक्षियों ने जनता को बरगलाने का काम किया था। जिसे यहां की जनता ने समझ लिया और मिल्कीपुर में ऐतिहासिक जीत दिलाकर पूरे देश की जनता को संदेश दिया।

READ MORE : हाइवे पर मौत का तांडवः कंटेनर में जा घुसा मछली से भरा वाहन, चलाक समेत 3 की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग

अखिलेश को दिया जवाब

अखिलेश के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनके बयान हताशा के प्रतीक है। अपनी हार छुपाने के लिए वो ऐसा बयान दे रहे हैं। अपनी हार का अंदाजा उन्हें पहले ही हो गया था। अगर बेईमानी होती तो राज्य के 9 सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा की ही जीत होती। दिल्ली के सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होता। विपक्षी अपनी हार छुपाने के लिए इस प्रकार की बयान बाजी करते है। बता दें कि मिल्कीपुर विधानभा के 30वें राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने 61329 वोटों से बढ़त बना ली। भाजपा को 1,45,685 मत मिले। सपा को 84,266 मत प्राप्त हुए। दो ईवीएम की गिनती बाकी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें