Rajasthan News: एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके रिश्ते के भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक मार्बल का काम करता है और वह उसके घर आता-जाता रहता था। आरोपी लगातार उसको फोन पर बात करने का दबाव बनाता था।

करीब 6 महीने पहले एक रात आरोपी ने उसको को फोन कर एक बंद मकान में बुलाया और बदनामी की धमकी दी। डर के मारे जब लडकी वहां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपी लगातार पीड़िता को धमकी देता रहा और कहता था कि अगर किसी को बताया तो परिणाम बुरा होगा।
पिछले 6 महीनों से जब भी वह गांव आता, उसको जबरन उठा ले जाने की धमकी देता था। इस डर से वह आरोपी के गांव में होने पर स्कूल भी नहीं जा पाती थी। अपनी इज्जत बचाने और भय के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई। हाल ही में आरोपी ने फिर से जबरन उठा ले जाने की धमकी दी और कहा कि उसका परिवार कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कार्यवाहक थाना अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पीड़िता के पिता मजदूरी का काम करते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: दरिंदगी की सारे हदे पार! साढ़े 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म
- देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़ : सीएम साय सीएमएआई फैब शो 2025 में हुए शामिल, CMAI के साथ हुआ MOU
- Motihari Crime News : युवक की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या, मामूली विवाद में हत्यारे ने ले ली जान…
- MP में 5 नए आयुर्वेद कॉलेज तैयार: जल्द शुरू होगी पढ़ाई, CM डॉ मोहन ने झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
- MP में नहीं थम रहा हर्ष फायर का चलन: शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन ने की हर्ष फायरिंग, Video वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई