Rajasthan News: एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके रिश्ते के भाई ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक मार्बल का काम करता है और वह उसके घर आता-जाता रहता था। आरोपी लगातार उसको फोन पर बात करने का दबाव बनाता था।

करीब 6 महीने पहले एक रात आरोपी ने उसको को फोन कर एक बंद मकान में बुलाया और बदनामी की धमकी दी। डर के मारे जब लडकी वहां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद से आरोपी लगातार पीड़िता को धमकी देता रहा और कहता था कि अगर किसी को बताया तो परिणाम बुरा होगा।
पिछले 6 महीनों से जब भी वह गांव आता, उसको जबरन उठा ले जाने की धमकी देता था। इस डर से वह आरोपी के गांव में होने पर स्कूल भी नहीं जा पाती थी। अपनी इज्जत बचाने और भय के कारण उसने ये बात किसी को नहीं बताई। हाल ही में आरोपी ने फिर से जबरन उठा ले जाने की धमकी दी और कहा कि उसका परिवार कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कार्यवाहक थाना अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पीड़िता के पिता मजदूरी का काम करते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ‘काल’ में जा घुसी कार : NH 27 पर भीषण हादसा, टक्कर से उड़े गाड़ी के परखच्चे, 4 की मौत
- श्री अकाल तख्त साहिब का सख्त फैसला: पटना साहिब के तीन सिख नेता ‘तनखाहिया’ घोषित, 15 दिन की मिली मोहलत
- IAS नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार उन्होंने अपनी कौम को दी सलाह, मुसलमानों से की सम्मानजनक व्यवसाय चुनने की अपील
- बारिश का कहर: GRP थाना हुआ जलमग्न, दस्तावेज और कंप्यूटर पानी में डूबे, जिला अस्पताल में भी जलभराव से मरीज परेशान
- Sanatan Mahakumbh: बिहार से शुरू हो रहा सनातन महाकुंभ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री सहित देशभर के विद्वान पधारेंगे