कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर की डीम्ड यूनिवर्सिटी MITS में जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक जूनियर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित जूनियर छात्र की शिकायत पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
लोहा कारोबारी के घर 27 लाख की चोरी: वारदात के दौरान शादी में गया था पूरा परिवार, घर लौटे उड़े होश
क्या है मामला
दरअसल B Tech फर्स्ट ईयर के छात्र सौरभ सिंह तोमर ने पुलिस को बताया कि, वह क्लास अटेंड कर रहा था। तभी सीनियर छात्र उदयभान सिंह उसकी क्लास में आया और धमकी दी कि वह चुपचाप क्लास के बाहर उसके पीछे-पीछे आ जाए। ऐसा न करने पर उसके साथ कुछ भी गलत हो सकता है। डरे-सहमी स्थिति में वह सीनियर का पीछा करते हुए कैंपस के बाहर पहुंच गया। जहां पहले से ही मौजूद थर्ड ईयर का सीनियर छात्र दीपक गुर्जर खड़ा था और उसने गाली गलौज शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया तो दीपक गुर्जर और उदयभान ने लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब पीड़ित छात्र सौरभ ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की, तब सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
इस मामले में एक खास बात सामने आई है क्योंकि सीनियर छात्रों ने कॉलेज कैंपस के अंदर नहीं, बल्कि कॉलेज कैंपस के बाहर जूनियर छात्र के साथ मारपीट की। ताकि वह रैगिंग की धाराओं से बच सकें। फिलहाल डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रोटेक्टर द्वारा इस विवाद को देखते हुए जूनियर और सीनियर छात्रों के परिजनों को बोर्ड मीटिंग में बुलाया है जिसके बाद छात्रों के खिलाफ आगे एक्शन लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें