आदित्य मिश्रा, अमेठी. दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना में अप्रत्याशित नतीजे सामने आए, जहां आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हैं, चुनाव हार गए. इस मुद्दे पर अमेठी में मौजूद कांग्रेस सांसद किशोरीलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में अपना वोट प्रतिशत बढ़ाया है, जो यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी की नाकामियों को जनता ने महसूस किया है.

किशोरीलाल शर्मा ने कहा, जो कांग्रेस का वोट था, वही आम आदमी पार्टी में चला गया. इस बार गठबंधन हुआ था, इसलिए आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ पाई. अगर गठबंधन नहीं होता, तो परिणाम कुछ और होते. आम आदमी पार्टी की नाकामियों को जनता ने भली-भांति समझ लिया है, क्योंकि जनता बहुत समझदार है. जो नेता खुद को ‘आम आदमी’ बताकर सत्ता में आया था, जनता ने उसी की छवि को ठेस पहुंचाई है, जिससे आप आदमी पार्टी की यह स्थिति हुई है”.

इसे भी पढ़ें : मिल्कीपुर में BJP को जीत मिलते ही खब्बू तिवारी ने दिया बड़ा बयान, बोले- हमने पहले ही कहा था कि…

पार्टी निराश नहीं- किशोरीलाल शर्मा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया में लगी हुई है. दिल्ली चुनाव के नतीजे कांग्रेस के खिलाफ जरूर आए हैं, लेकिन इससे पार्टी निराश नहीं है. बल्कि इस हार से सबक लेते हुए कांग्रेस और अधिक मेहनत करेगी और जनता के बीच मजबूती से पहुंचेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें