![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी की स्थिति से परेशान कई लाखों की संख्या में युवा डंकी रूट से विदेशों में जिनमें अमेरिका भी सम्मिलित है, वहां जा रहे हैं। अमेरिका के ट्रंप शासन ने ऐसे सब अवैध भारतवासियों को गिरफ्तार कर वापस भारत भेजने का निर्णय लिया है। जिसमें दो खेप में लोग भारत वापस भेजे जा चुके हैं, उन्हें हथकड़ी और बेड़ी लगाकर यहां वापस भेजा गया है।
युवाओं के लिए योजना बनाए सरकार
केंद्र सरकार का कहना है कि अमेरिका ऐसा कदम अपने कानून के अनुरूप उठा रहा है। भारत सरकार ने भी इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि हमारे लोग हैं, हम उनको वापस लेंगे। यह वह युवा हैं जो हमारे देश के भविष्य हैं। जिन्होंने जान हथेली पर रखकर न जाने कितनी बधाओं व चुनौतियों को पार कर एक कमाऊ भविष्य के लिए अमेरिका तक पहुंचे हैं। इन साहसी नौजवानों को भारत लाने का और भारत में कुछ प्रशिक्षण आदि देकर नौकरी देने या रोजगार देने की कोई गंभीर योजना केंद्र सरकार को बनानी चाहिए।
READ MORE : पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषी निशंक के साथ 4 करोड़ की ठगी, जानिए शातिरों ने कैसे लगाया चूना…
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि निराशा इन नौजवानों को तोड़ सकती है, क्योंकि समाचार छपा है कि इनमें से कई लोग 50 लाख से 1 करोड़ रुपया तक खर्च कर वहां पहुंचे हैं। लोगों ने अपनी जमीनें बेची हैं, मवोसी बेची हैं, मां और बहन के जेवर बेचे हैं। केन्द्र सरकार को इस तथ्य का संज्ञान लेकर इस संदर्भ में एक योजना बनाकर इन नौजवानों को योजनाबद्ध तरीके से रोजगार देने का कदम उठाना चाहिए और इन्हें विकसित भारत का हिस्सा बनाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें