कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. शादी समारोह में वारदात को अंजाम देने चोर अब सूट-बूट पहनकर पहुंच रहे हैं. ग्वालियर के गोले का मंदिर इलाके में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में चोर सूट-बूट पहनकर आया. चोर ने शादी में जमकर दावत उड़ाई, फिर जेवरात और नगदी से भरा बैग उड़ा ले गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

शहर के शताब्दीपुरम में रहने वाले रिटायर्ड फौजी अरविन्द सिंह तोमर की बेटी दीप्ति तोमर की शादी में चोरी की वारदात हुई है. मेला ग्राउंड स्थित राजबाग मैरिज गार्डन शादी का कार्यक्रम था. फौजी अरविंद सिंह कार्यक्रम स्थल कब मेनगेट पर बेटी की शादी में आने वाले मेहमानों की आगवानी के लिए खड़े थे. उन्होंने कुर्सी पर जेवर और नकदी से भरा बैग रख दिया था. शादी में मेहमान बनकर आए चोर ने बैग उड़ा लिया. बैग गायब होने का पता चलते ही शादी में हड़कंप मच गया.

काफी तलाशने के बाद भी बैग नहीं मिला तो गोले का मंदिर थाना पुलिस को खबर दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची, दुल्हन के पिता ने पुलिस को बताया कि बैग में 3 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात और दस्तावेज रखे हुए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इसमें चोर नजर आया. चोर ने सूट-बूट पहनकर मेहमानों की तरह शादी में एंट्री की थी. शादी में जमकर दावत उड़ाई, फिर बैग उठाकर फरार हो गया. अब पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H