Asaduddin Owaisi In Delhi Assembly Election Result: दिल्ली में 27 साल से चला आ बीजेपी (BJP) का ‘सत्ता वनवास’ खत्म हो गया है। भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। बीजेपी की ऐसी आंधी चली की आप (AAP) की झाड़ू का तिनका-तिनका बिखर गया। बीजेपी की जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी का गढ़ ढह गया है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ आप ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े दावे करने वाली कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी बीजेपी की सूनामी में कई किलोमीटर दूर बह गई।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

दिल्ली चुनाव में अपना भाग्य अजमाने वाली ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अपना प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रही। दिल्ली चुनाव में ओवैसी 2020 दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को खड़ा कर सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि दोनों का हालत खोदा पहाड़ निकली चूहिया वाली हुई। इससे यह साबित होता है कि दिल्ली में ओवैसी का प्रभाव सीमित है।

अरविंद केजरीवाल फिर जाएंगे जेल!, तिहाड़ जेल बनेगा नया ठिकाना, दिल्ली चुनाव परिणाम के बीच आई ये बड़ी खबर

सदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने दो विधानसभा सीटों- मुस्तफाबाद और ओखला में चुनाव लड़ा। कयास लगाए जा रहे थे कि AIMIM के चुनावी मैदान में उतरने से आम आदमी पार्टी (AAP) की संभावनाएं कमजोर हो सकती हैं। हालांकि अब जब चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं उससे साफ दिख रहा है कि AIMIM को दोनों सीटों पर भले ही ठीक-ठाक वोट मिले हों लेकिन उसे जीत हासिल नहीं हुई।

‘जनता का फैसला स्वीकार, BJP को बधाई…’ दिल्ली के चुनाव नतीजों पर अरविंद केजरीवाल ने दी पहली प्रतिक्रिया

ओखला-AAP नेता अमानतुल्लाह खान की जीत

ओखला में AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) भारी मतों से जीत हासिल की है। दिल्ली दंगे के आरोपी अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों से मात दी। वहीं दिल्ली दंगे के आरोपी और AIMIM के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान (shifa ur rehman khan) तीसरे स्थान पर रहे।

अरविंद केजरीवाल की हुई हार, दिल्ली चुनाव में बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने दी करारी शिकस्त

मुस्तफाबाद- भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की

वर्ष 2020 में दिल्ली दंगे का सबसे ज्यादा प्रभाव मुस्तफाबाद में पड़ा था। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सभी भविष्यवाणी को धत्ता बताते हुए जीत हासिल की है। भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने 17,578 मतों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की। उन्होंने AAP के आदिल अहमद खान को हराया। वहीं AIMIM के दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) अपने आक्रामक अभियान के बावजूद चौथे स्थान पर रहे। हुसैन 33,474 वोट हासिल करने में सफल रहे।

Delhi Election VIP Seat Full Result: दिल्ली की वीआईपी सीटों पर किस पार्टी ने लहराया जीत परचम, किसे मिली हार, यहां देखें पूरी लिस्ट…

दिल्ली में ओवैसी फैक्टर खत्म

इन नतीजों से पता चलता है कि बहुचर्चित “ओवैसी फैक्टर” ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव परिणामों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित नहीं किया। दिल्ली की राजनीति में AIMIM के प्रवेश ने मुस्तफाबाद और ओखला में प्रमुख दलों,  AAP और भाजपा के प्रदर्शन को उस तरह से प्रभावित नहीं किया जिसके कयास लगाए जा रहे थे।

बीजेपी ने 48 और आप 22 सीटों पर विजयी

बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटें जीतीं हैं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। भाजपा ने 1993 में 53 सीटें यानी दो तिहाई बहुमत हासिल किया था। 5 साल की सरकार में मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज सीएम बनाए गए थे।

Muslim Voters: बीजेपी के साथ दिल्ली के मुसलमान? जानें मुस्लिम बहुल वाले 11 सीटों का हाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m