Delhi Karol Bagh Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के ‘बिग बॉस’ का बड़ा झटका लगा है। राजधानी के करोल बाग विधानसभा सीट से दुष्यंत गौतम को हार का सामना करना पड़ा है। करोल बाग आम आदमी पार्टी का गढ़ रहा है। यही वजह थी कि बीजेपी ने AAP के गढ़ के भेदने के लिए दुष्यंत गौतम का चुनावी मैदान में उतारा था। भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत, आप उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी, लेकिन चुनाव नहीं जीत सके। आप प्रत्याशी विशेष रवि ने दुष्यंत गौतम के सपने को चकना चूर कर दिया और करोल बाग में एक बार फिर आम आदमी पार्टी का परचम लहराया।
दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को धूल चटा दी है। दिल्ली इलेक्शन में इस बार AAP के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। एक ओर जहां बीजेपी के लिए सरकार बनाने की खुशी है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की करोल बाग सीट से भाजपा के लिए बुरी खबर है। दरअसल, करोलबाग सीट पर बीजेपी को हार मिली है। इस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता दुष्यंत गौतम चुनावी मैदान में थे।
ये भी पढ़ें: Delhi Election VIP Seat Full Result: दिल्ली की वीआईपी सीटों पर किस पार्टी ने लहराया जीत परचम, किसे मिली हार, यहां देखें पूरी लिस्ट…
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में रहा बड़ा हाथ
दुष्यंत गौतम बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं। वे वर्तमान में उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी भी हैं। दुष्यंत का उत्तराखंड में बीजेपी की जीत में बड़ा हाथ रहा है। उनकी संगठन पर पकड़ का ही नतीजा रहा कि भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया। दुष्यंत गौतम की सांगठनिक क्षमता बेजोड़ है। उनकी कार्यशैली, मिलनसार स्वभाव उन्हें संगठन में शीर्ष पर पहुंचाता है। इसके अलावा ग्रास रूट प्लानिंग में भी दुष्यंत गौतम अव्वल हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की मुस्लिम बहुल्य सीट पर भी खिला कमल: मोहन बिष्ट ने कांग्रेस के आदिल और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दी मात, भगवा की सुनामी में बिखरी झाड़ू
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में दिखा था दुष्यंत का जलवा
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भी दुष्यंत गौतम का उत्तराखंड में जादू देखने को मिला था। दुष्यंत गौतम के नेतृत्व में ही लोकसभा की 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई। दुष्यंत के एक के बाद एक करिश्मे को देखते हुए भाजपा ने उन्हें दिल्ली की करोलबाग सीट से टिकट दिया था। राजधानी के विधानसभा इलेक्शन में भी दुष्यंत ने पूरी जान लगा दी। इसके बाद भी दुष्यंत गौतम को दिल्ली के दंगल में हार का मुंह देखना पड़ा। करोलबाग सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशेष रवि ने दुष्यंत गौतम को हराकर जीत दर्ज की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक