![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच मैत्रीपूर्ण मैच आयोजित किया गया। जहां निगम प्रशासन इलेवन ने एक तरफ़ा जीत हासिल की। मैच को जीतने में नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
दरअसल, ग्वालियर के रूप सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुनगुनी धूप और गुलाबी सर्दी के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच नगर निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच खेला गया। मैच RRR यानी रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल के सिद्धांत को प्रमोट करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम प्रशासन ने विशाल रन स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसे में जीत के लिए दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्षद इलेवन लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवांती रही। और आखिरकार 100 रन के अधिक अंतर से पार्षद इलेवन को हार का सामना करना पड़ा।
पार्षद इलेवन से MIC मेंबर अवधेश कौरव ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह अच्छा कदम रहा। इसके साथ ही निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच एक हेल्दी खुशनुमा माहौल भी बना। वहीं निगम कमिश्नर संघ प्रिय का कहना है कि मैच के दौरान एक अच्छी पहल की गई। जिसके तहत प्रत्येक रन बनने पर एक पौधा रोपण का संकल्प लिया गया।।साथ ही एक संकल्प पर्ची का कार्यक्रम भी रखा गया जिसके नाम जो पर्ची निकली उसने उस संकल्प को अपने जीवन और समाज में उतारने का संकल्प भी लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें