Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी, जहां वह अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी और दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 26 फरवरी को खेलेगी। इस बीच इंग्लैंड से यह खबर सामने आ रही थी कि ब्रिटिश सांसदों के एक ग्रुप ने इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मैच का बॉयकॉट करने का आग्रह किया है, जिसका साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने भी समर्थन किया था। ऐसे में उम्मीद थी कि इंग्लैंड अफगानिस्तान का बॉयकॉट करेगा। हालांकि, अब ECB के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
सांसदों ने क्यों किया था मैच बहिष्कार का आह्वान ?
बता दें कि, पिछले महीने 160 से ज्यादा ब्रिटिश राजनेताओं ने अफगानिस्तान के साथ मैच के बहिष्कार का आह्वान किया था। तालिबान शासन द्वारा 2021 में सत्ता में लौटने के बाद खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के कारण बहिष्कार का आह्वान किया गया था, जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है। लेकिन पुरुष टीम को अभी भी प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है।
ECB अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन का बयान
रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि वे सरकार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और खिलाड़ियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मैच खेलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले क्रिकेट समुदाय अफगानिस्तान की समस्याओं से नहीं निपट सकता। थॉम्पसन ने एक बयान में कहा, “हमने सुना है कि कई आम अफगानी नागरिकों के लिए उनकी क्रिकेट टीम को खेलते देखना ही मनोरंजन के कुछ बेहद कम बचे साधनों में से एक बचा है। हम यह कंफर्म कर सकते हैं कि हम ये मुकाबला खेलेंगे।”
19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में सुधार दिखाया है और वर्तमान में वह वनडे रैंकिंग में 8वें स्थान पर है। वहीं, इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जहां भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें