![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संभल. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के मामले में जवाब देने के लिए बिजली विभाग से 15 दिन का समय मांगा था. ऐसे में बिजली विभाग ने 15 दिनों का समय दे दिया है. मामले में अब 22 फरवरी को सुनवाई की जाएगी. दरअसल, बिजली चोरी के आरोप में सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है. साथ ही उन पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- दिन में शादी, रात में मौतः सुहागरात से पहले हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे की चली गई जान, जानिए पूरा मामला…
बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार, सपा सांसद मीटर बायपास करके लगातार बिजली की चोरी कर रहे थे. जिसके खिलाफ बिजली विभाग दोबारा उनके घर पहुंची और सपा सांसद के घर में लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली. इस दौरान पता चला कि सपा सांसद के घर 16 किलोवाट से अधिक बिजली की खपत हो रही है, जबकि उनके घर पर 2-2 किलोवाट के दो बिजली कनेक्शन है. जिसके बाद उन पर 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना लगाया गया.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडवः कंटेनर में जा घुसा मछली से भरा वाहन, चलाक समेत 3 की उखड़ी सांसें, मंजर देख सहम उठे लोग
बता दें कि कुछ दिन पहले संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई बिजली चोरी की शिकायत के मामले में दीपा सराय मोहल्ले पहुंचे थे. जो कि सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर का इलाका है. यहां से लगातार बिजली चोरी की शिकायत आती रहती है. इस दौरान एसपी ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि बिजली अधिकारियों से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जो लोग बिजली चोरी करेंगे और सरकार को चूना लगाएंगे उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाएंगे. बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों का ना वीजा बनेगा और ना ही नौकरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने ली जानः सड़क हादसे में कार सवार दरोगा की मौत, इलाके में फैली सनसनी, जानिए कैसे घटी घटना…
एसपी ने ये भी कहा था कि सभी लोग अपना बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर लगवाएं. अगर कोई बगैर मीटर के बिजली चोरी करते पकड़ा गया तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा. एसपी ने बिजली चोरों के लिए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कुछ भी बोला तो उसकी खैर नहीं है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें