उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पौड़ी जिले के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का नव निर्माण, सौंदर्यीकरण कार्य एवं ग्राम पंचूर बारात घर का लोकार्पण किया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर विद्यालय का अवलोकन भी किया.
कार्यक्रम में आईजीएल (इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड) की वार्षिक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय विथ्याणी में पहुंचकर विद्यालय का लोकार्पण किया और स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत कर विद्यालय का अवलोकन भी किया.
इसे भी पढ़ें : 38th National Games : खिलाड़ियों की सेहत का रखा जा रहा खास ख्याल, स्वास्थ्य सेवाओं की गई उत्कृष्ट व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. आज अपने विद्यालय में आकर उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है. विद्यालय अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर नए स्वरूप में दिख रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई और धन्यवाद दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले सीमित संसाधनों के बावजूद, गुरुजनों ने अनुशासन और समर्पण से उत्कृष्ट कार्य किए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समस्त उत्तराखण्डवासियों की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री योगी इसी देवभूमि उत्तराखण्ड से हैं. समस्त उत्तराखण्ड की जनता उनके प्रति अपार स्नेह और सम्मान रखती है. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री योगी ने इस विद्यालय में कक्षा 5 तक की शिक्षा ग्रहण की थी. कोई भी जन्म से महान नहीं होता, बल्कि पुरुषार्थ और दृढ़ निश्चय से महानता प्राप्त करता है. मुख्यमंत्री योगी का जीवन इसका सशक्त प्रमाण है कि संकल्प और परिश्रम से आगे बढ़ा जा सकता है. संकल्प में कोई विकल्प नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : 38th National Games : खेल से लेकर आयोजन को सफल बनाने तक सक्रिय हैं बेटियां, कंधे से कंधा मिलाकर कर रहीं सहयोग- सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ साधारण परिवार में जन्म लेने के बावजूद आज देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री हैं. संपूर्ण विश्व उन्हें एक कर्मयोगी के रूप में पहचानता है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश एक उत्कृष्ट राज्य बन चुका है. प्रदेश में सड़कों और बुनियादी ढांचे का निरंतर विकास हो रहा है. उत्तराखण्ड राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर है. राज्य में बेरोज़गारी दर में कमी आई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में गुणवत्तापरक शिक्षा की दिशा में अनेक प्रयास किए गए हैं. प्रदेश के स्कूलों में आधुनिक लैब सुविधाएं, वर्चुअल क्लासरूम, वॉशरूम, लाइब्रेरी सहित अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री योगी से प्रयागराज से मेरठ तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे को हरिद्वार तक विस्तारित किए जाने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र पर कार्य कर रही है और अच्छी और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के संकल्प को साकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं और निष्ठा व समर्पण के साथ अध्ययन करें. जब बच्चे खूब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे, तो उत्तराखण्ड और देश का नाम रोशन होगा.
इसे भी पढ़ें : चारों धामों के पुरोहितों ने CM धामी से की मुलाकात, चार धाम यात्रा को बेहतर बनाए जाने के दिए सुझाव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षक रहे राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बचपन से ही पढ़ाई और हर क्षेत्र में बहुत ही होनहार थे. उन्होंने अपने गुरुजी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और हमेशा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहे. योगी आदित्यनाथ की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और परिश्रम ही उनकी सफलता की कुंजी है. उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली ने हमेशा प्रेरणा दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें