Delhi Okhla Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य सीट ओखला विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया हैं। इस सीट पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहराया है। यहां से अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को 23 हजार से अधिक वोटों से मात दी है। इसी के साथ अमानतुल्लाह लगातार तीन बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं।

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने वर्मतान विधायक अमानतुल्लाह खान को चुनावी मैदान में उतारा। बीजेपी ने मनीष चौधरी, कांग्रेस ने अरीबा खाना और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान को टिकट दिया था। दिल्ली चुनाव 2025 में इस सीट पर आप, बीजेपी और AIMIM में कड़ा मुकाबला रहा। लेकिन आखिर में अमानतुल्लाह ने जीत हासिल कर एक बार फिर ओखला सीट पर अपना कब्जा जमाया हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की मुस्लिम बहुल्य सीट पर भी खिला कमल: मोहन बिष्ट ने कांग्रेस के आदिल और दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दी मात, भगवा की सुनामी में बिखरी झाड़ू

आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को कुल 88 हजार 943 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी को 65 हजार 304, तीसरे नंबर पर AIMIM कैंडिडेट शिफा उर रहमान को 39 हजार 558 और चौथे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान को मात्र 12 हजार 739 वोट मिले है। अमानतुल्लाह ने 23 हजार 639 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं साल 2020 के विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने 70 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार AIMIM की वजह से ये मार्जिन सिर्फ 23 हजार का रह गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में उत्तराखंड बीजेपी के ‘BIG BOSS’ को मिली हार: विशेष रवि ने दुष्यंत गौतम को दी मात, करोल बाग में AAP का जलवा बरकरार

ये भी पढ़ें: Delhi Election VIP Seat Full Result: दिल्ली की वीआईपी सीटों पर किस पार्टी ने लहराया जीत परचम, किसे मिली हार, यहां देखें पूरी लिस्ट…