वो 5 सीटें जो अभी भी आम आदमी पार्टी की गढ़, जहां नहीं गली बीजेपी की दाल

आम आदमी पार्टी की हार भले हुई हो, लेकिन 5 व‍िधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां उन्‍होंने इस बार भी शानदार जीत दर्ज की है.

इन्‍हें आप आम आदमी पार्टी का गढ़ कह सकते हैं.

सबसे खास बात, 2020 में इन सीटों पर आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी जीत मिली थी.

बुराड़ी: पूर्वांचल‍ियों की भारी तादात वाली बुराड़ी विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के व‍िधायक संजीव झा को सबसे बड़ी जीत मिली थी.

ओखला: मुस्‍ल‍िम बाहुल्‍य ओखला विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के व‍िधायक अमानतुल्‍लाह खान से दूसरी बड़ी जीत दर्ज की थी.

सीमापुरी: इस सीट पर भी मुस्‍ल‍िमों की तादात अच्‍छी खासी है. यहां 2020 के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र पाल गौतम ने 56,108 वोटों जीत हासिल की थी 

मटिया महल: मट‍िया महल भी द‍िल्‍ली की एक ऐसी सीट है, जहां आम आदमी पार्टी परचम फहराती रही है.

सुल्तानपुर माजरा: जहां 2020 में आम आदमी पार्टी के नेता मुकेश कुमार अहलावत को 48052 के बड़े अंतर से बीजेपी के राम चंद्र चावरिया को हराया था.

Delhi Election Result: कहां हैं राहुल गांधी? तो प्र‍ियंका बोलीं -मुझे पता नहीं