शशांक द्विवेदी, राजनगर (छतरपुर) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले केराजनगर तहसील के शिवराजपुर आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरित की जा रही मूंगफली की चिक्की में कीड़े पाए गए हैं। जिसका वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर बनाकर अपलोड भी किया। मूंगफली की चिक्की में कीड़े निकलने पर बच्चों के माता-पिता और स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किये जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

READ MORE: ‘वर्दी उतरवा दूंगा…’, जुआ फड़ पर पुलिस की कार्रवाई से कांग्रेस नेता का चढ़ा पारा, दे डाली धमकी, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस 

चिक्की में कीड़े निकलने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना अहिरवार ने भी कई आरोप लगाए हैं। बच्चों के लिए आने वाली मूंगफली की चिक्की बगैर उसके स्वीकृति के आंगनवाड़ी में नहीं, बल्कि उसके पास वाले घर में रखी जाती है।  वही चिक्की में कीड़े निकलने को लेकर सुपरवाइजर को फोटो भेजा गया था, लेकिन सुपरवाइजर द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।

READ MORE: ओ भाई…शादी में सूट-बूट पहनकर पहुंचा शख्स, जमकर उड़ाई दावत, फिर जेवरात और कैश से भरा बैग लेकर हुआ नौ दो ग्यारह

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर 15 ग्राम प्रोटीन और 200 कैलोरी वाली गुणवत्तायुक्त मूंगफली की चिक्की (गुड पपड़ी) का वितरण कराया जाता है। समय-समय पर वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच का भी दावा किया जाता है। लेकिन जिस तरह से चिक्की  में कीड़े निकलने से बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया जाता है, इससे विभाग के दावों की पोल भी खुलती नजर आ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H