Saharsa News: बिहार के सहरसा से एक खबर सामने आई है, जहां सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सौरबाजार के वार्ड नंबर 9 स्थित विषहारा मंदिर सिलेट में शुक्रवार की रात चोरों ने सेंध लगाकर मंदिर के ताले तोड़ दिए और करीब साढ़े चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मंदिर की हालत देख पुजारी के उड़े होश
मंदिर के पुजारी बंजी झा ने आज शनिवार की सुबह जब मंदिर खोला, तो अंदर के हालात देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मंदिर समिति और पुलिस को सूचना दी। पुजारी बंटी झा ने बताया कि, मूर्ति पर चढ़ाए गए बहुमूल्य आभूषण, चांदी के मुकुट, सोने की नथिया, चूड़ियां और अन्य सामग्री चोरी हो गई है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि, मामले में तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि, यह मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है और इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, इलाके में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी बड़े मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इस घटना के बाद लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और वे मंदिर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मेहंदी में हथियार के साथ फोटो खिंचवाना दुल्हन को पड़ा महंगा, पुलिस ने जीजा, साली और साले के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें