IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में होना है. इस मैच में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि टीम के बैटिंग कोच हिमांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs ENG 2nd ODI: इन दिनों इंग्लैंड और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. पहला मैच नहीं खेलने वाले विराट कोहली दूसरे मुकाबले में नजर आएंगे. इसका मतलब ये है कि अब सीरीज में रोमांच बढ़ने वाला है. भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि विराट पूरी तरह फिट हो गए हैं और अब वो कटक में होने वाले मुकाबले में खेलने के लिए तैयार भी हैं

सितांशू कोटक ने दूसरे मैच की पूर्वसंध्या पर प्रेसकॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं. वह अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं.’ कोहली के आने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के बीच टीम के चयन के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

कौन होगा बाहर?

सितांशु कोटक ने प्लेइंग 11 में अय्यर और जायसवाल के सिलेक्शन को लेकर कहा ‘यह कप्तान ( रोहित शर्मा ) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है. मैं इसका जवाब नहीं दे सकता. बल्लेबाजी कोच ने कप्तान रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन को लेकर भी चिंता जताई और इसे महज “खराब दौर” बताया.

विराट कोहली को क्या हुआ था?

दरअसल, विराट कोहली घुटने की चोट के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए थे. उनके घुटने में सूजन थी. इसलिए प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर की एंट्री हुई थी, जबकि यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था. अब कोहली के आने से इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा.

कटक वनडे के लिए भारत का संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, व‍िराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H