Sex Racket Busted In Korba : मनोज यादव, कोरबा। होटल और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर के राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की, जहां कमरों के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. कुछ लोग आपत्तिजनक हालत में मिले तो कुछ संदिग्ध हालात में मौजूद थे. दोनों जगहों में पुलिस ने इस कार्रवाई में 7 लड़कियां समेत कुल 12 लोगों को पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार, कोरबा पुलिस ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने इन स्थानों पर छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में मिले लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस की दबिश में राज होटल में 4 पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जबकि सनराइज स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला संदिग्ध अवस्था में पाए गए. इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौजूद थीं. पुलिस जांच में सामने आया कि इन दोनों स्थानों पर पकड़ी गई महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली हैं. इससे पहले भी कोरबा में कई ठिकानों पर इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा चुकी है. इन सब के मौजूद इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाला वर्ग सुधरने को तैयार नहीं है.
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि लगातार अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी, जहां मुखबीर की सूचना पर छापा मारा कार्रवाई की गई. इसके अलावा शहर के अन्य संदिग्ध जगहों पर नजर रखी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक