![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
PAK vs NZ ODI, Shaheen afridi: पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में चल रहे वनडे में उन्हें खूब मार पड़ी.
PAK vs NZ ODI, Shaheen afridi: 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चल रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 330 रन ठोक. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी को खूब मार पड़ी. उन्होंने 10 ओवरों में 88 रन लुटा दिए, जिसके चलते इस गेंदबाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तानी धरती पर वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2008 में भारत के खिलाफ 87 रन दिए थे.
आखिरी ओवर में लुटाए 26 रन
शाहिद अफरीदी ने अपनी टीम के लिए मैच का आखिरी ओवर फेंका, जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन बटोर लिए. इस ओवर में 2 छक्के, 2 चौके और 2 वाइड गेंदें शामिल थीं. इस ओवर में अफरीदी अपनी लाइन लेंथ खो बैठे थे. जब शाहीन को मार पड़ी तो काफी निराश दिखे.
ग्लेन फिलिप्स का शतक
न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक (106 रन) जड़ा. डेरिल मिचेल ने 81 रनों की दमदार पारी खेली. केन विलियमसन ने 58 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन बनाए. रचिन रवींद्र ने भी 25 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए.
कौन जीतेगा मैच?
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी.ओपनर विल यंग सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने पारी को संभाला. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की पारियों ने कीवी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. अब देखना दिचलस्प होगा कि क्या पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस मैच को जीतता है या नहीं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें