![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में संपत्ति विवाद का मामला सड़क पर उतर आया। संपत्ति की लालच में कलयुगी बेटे ने ना सिर्फ अपनी बुजुर्ग मां को दुकान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया, बल्कि छोटी बहन के साथ भी सरेराह जमकर मारपीट की। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी बहन को पीटते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
READ MORE: महिला सब-इंस्पेक्टर ने नाबालिग को मारा थप्पड़, पुलिस कमिश्नर की हिदायत के बाद भी नहीं बदला रवैया, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
जानकारी के मुताबिक घटना मदन महल थाना अंतर्गत गुप्ता स्वीट्स की है। आरोपी मनीष गुप्ता और उसकी पत्नी पर मारपीट कर मां-बेटी को संपत्ति से बेदखल करने का आरोप है। बहन रीति गुप्ता ने अपनी भाभी पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
READ MORE: ‘तुम्हारी बेटी आत्महत्या करने जा रही है…’, मौत से पहले मां के मोबाइल की बजी थी घंटी, छात्रा के सुसाइड मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
लार्ड गंज निवासी रीति गुप्ता ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां सुगंधी गुप्ता रानीताल के पास स्थित पुश्तैनी दुकान में बैठती थीं। लेकिन उनका बेटा मनीष गुप्ता संपत्ति हथियाने के इरादे से उनकी दुकानदारी बंद करवाना चाहता था। आरोप है कि मनीष ने अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपनी बेटी रीति गुप्ता के घर रहने लगीं। रीति गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां को बचाने के लिए दुकान पहुंचकर विरोध किया, तो उनके भाई ने बीच सड़क पर उनके साथ मारपीट की। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें