कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा पास किए अभ्यर्थियों का काउंसलिंग 11 फरवरी से शुरू होगी. ये काउंसलिंग उन अभ्यर्थियों के लिए है, जो पहले चरण में छूट गए थे. इसके लिए अभ्यर्थियों को विकल्प भरना होगा. 3 प्रमंडल और 3 जिलों का नाम देना होगा. पंचायती राज संस्था नगर निकाय संस्था द्वारा नियुक्त स्थानीय निकाय के शिक्षक ही शिक्षा के पोर्टल पर आवेदन करेंगे. 

11 फरवरी से शुरू होगी काउंसलिंग

जब सीबीएसई, आईसीएसई, बीएसईबी से संबंधित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक सॉफ्टवेयर के जरिए विकल्प को बढ़ेंगे. निश्चित तौर पर वैसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में शिक्षक है और  प्रधानाध्यापक पद के परीक्षा को पास किए हैं. उन्हें यह नौकरी ज्वाइन करने से पहले स्थानीय निकाय से एनओसी भी लेना होगा. बता दें कि बीपीएससी द्वारा हाल में ही बिहार के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पद के लिए परीक्षा लिया गया था और अब उसकी काउंसलिंग भी 11 फरवरी से शुरू हो रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: पछुआ से लुढ़का इन शहरों का तापमान, जानें अपने जिले का हाल