नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया है. कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक 58 साल बाद मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में चल रही है. सीडब्ल्यूसी की बैठक का इस मायने में खासा महत्व है कि यह बैठक आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के दो दिन बाद हो रही है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के तकरीबन सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं. इससे पहले सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक गुजरात में 1961 में हुई थी.