हल्द्वानी. 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारी भव्य रूप से चल रही है. सरकार इस समापन समारोह को यादगार बनाने में जुटी हुई है. समारोह में मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं. साथ ही कुमाऊनी गायिका श्वेता माहरा और दिगारी ग्रुप भी इस अवसर पर प्रस्तुति देंगे.

तैयारियों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने सचिवालय में समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों संग कार्यक्रम की रूपरेखा तय की. उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का समापन शानदार तरीके से होगा.

इसे भी पढ़ें : 38th National Games : खेल से लेकर आयोजन को सफल बनाने तक सक्रिय हैं बेटियां, कंधे से कंधा मिलाकर कर रहीं सहयोग- सीएम धामी

बता दें कि समापन समारोह की तैयारियों पर सीएम की भी नजर है. बीते गुरुवार को उन्होंने हल्द्वानी स्थित गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 फरवरी को होने वाले समापन समारोह के मद्देनजर स्थलीय निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न कराना है- धामी

उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. हमें इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से सम्पन्न करना है. ताकि लोग हमेशा इसे अपने दिलों में याद रखें. इस कार्यक्रम को आमजन की सहभागिता से सफल बनाया जाएगा. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा और अन्य सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए.