IND vs ENG 2nd ODI: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे चल रहा है. जिसमें डेब्यू करते ही वरुण चक्रवर्ती ने 51 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में चल रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. इस मैच के जरिए भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू किया. अब डेब्यू मैच में ही उन्होंने 51 साल पुराना एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टीम इंडिया 2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की एंट्री हुई है, जबकि कुलदीप यादव की जगह वरुण को मौका दिया गया है.

वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 33 साल और 164 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया और अजीत वाडेकर का रिकॉर्ड 51 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. अजीत वाडेकर ने 33 साल 103 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू का रिकॉर्ड अब भी फारुख इंजीनियर के नाम है, जिन्होंने 36 साल और 138 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था. इस लिस्ट में वरुण दूसरे, अजीत वाडेकर तीसरे, दिलीप जोशी चौथे और सैयद आबिद अली पांचवे नंबर पर हैं.

भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी (IND vs ENG)

  • 36y 138d – फारुख इंजीनियर (इंग्लैंड के खिलाफ, लीड्स, 1974)
  • 33y 164d – वरुण चक्रवर्ती (इंग्लैंड के खिलाफ, कटक, 2025)
  • 33y 103d – अजीत वाडेकर (इंग्लैंड के खिलाफ, लीड्स, 1974)
  • 32y 350d – दिलीप दोशी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, मेलबर्न, 1980)
  • 32y 307d – सैयद आबिद अली (इंग्लैंड के खिलाफ, लीड्स, 1974)

वरुण का टी20 और लिस्ट ए करियर कैसा रहा?

  • टी20 इंटरनेशनल- 18 मैचों में 33 विकेट.
  • लिस्ट ए क्रिकेट- 23 मैचों में 59 विकेट.

चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका (IND vs ENG)

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 में शानदार प्रदर्शन के दम पर वनडे टीम में जगह बनाई है. अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह पक्की हो सकती है. आईसीसी ने टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी तय की है.
अब देखना होगा कि वनडे फॉर्मेट में वरुण चक्रवर्ती अपनी छाप छोड़ने में कितने कामयाब होते हैं.