कुमार इंदर, जबलपुर. राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में बदलाव को लेकर हमेशा अपनी पीठ थपथपाती है. लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी इसमें कई कमियां हैं. ताजा मामला संस्कारधानी जबलपुर से सामने आया है. जहां एंबुलेंस नहीं मिलने पर बुजुर्ग ससुर अपनी बीमार बहू को स्ट्रेचर पर घर ले जाते दिखा. यह कहना उचित होगा कि ये तस्वीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने के दावों की पोल खोलती है.

यह मामला जबलपुर जिला अस्पताल का है. दरअसल, व्यवहार बाग इलाके की रहने वाली महिला को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वहां मरीज को नहीं मिला. मरीज की हालत खराब होने के बाद भी जिम्मेदारों ने छुट्टी कर दी. मरीज की स्थिति ऐसी थी कि वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. बावजूद इसके मरीज की छुट्टी कर दी गई.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया के जनता दरबार में बवाल: बर्खास्त शिक्षक ने पेट्रोल उड़ेलकर की आत्मदाह की कोशिश, जानिए किस बात से था नाराज

इसके बाद बुजुर्ग ससुस अपनी बहू को लेकर एम्बुलेंस का इंतजार करने लगा. उसके पास इतने रुपये भी नहीं थे कि वह प्राइवेट एम्बुलेंस कर सके. काफी देर तक जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो वह स्ट्रेचर पर अपनी बहू को पैदल पैदल घर ले जा रहा था. बहू को स्ट्रेचर पर घसीटते देख मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया. उन्होंने अपने पैसों से गाड़ी कर मरीज को घर तक पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- मौत बांट रहा ये अस्पताल! बुजुर्ग महिला की जान जाने पर परिजनों ने काटा बवाल, बोले- इंजेक्शन लगाने से हुई है मृत्यु

इतना ही नहीं उन्होंने बुजुर्ग ससुर को बहू के इलाज के लिए कुछ पैसे एकत्रित करके भी दिए. इसके बाद बुजुर्ग ससुर और बहू घर पहुंचे. इससे साफ पता चलता है कि सरकारी अस्पतालों की जमीनी हकीकत किस प्रकार की है. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को औचक निरीक्षण करना चाहिए, ताकि अस्पतालों की स्थिति क्या है, उन्हें भी पता चल सके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H