लखनऊ. मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद सपा कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में स्लोगन लिखा गया है कि सत्ताईश के लिए सावधान, पूरे प्रदेश में जागरुकता की जरूरत. ये पोस्टर सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राम सुधाकर यादव ने लगवाया है. साथ ही यह भी लिखा है कि भाजपा और निर्वाचन आयोग मिलकर वोटर लिस्ट तैयार करते हैं. मतदान और मतगणना तक मिलीभगत से भ्रष्टाचार होता है.

इसे भी पढ़ें- फिर गरजा ‘बाबा’ का बुलडोजरः मदनी मस्जिद पर चला योगी का Bulldozer, भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने की कार्रवाई, जानिए क्या था पूरा मामला…

बता दें कि इस पोस्टर से एक दिन पहले सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था कि ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’. जिसे सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत ने लगवाया है. अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और अश्लील VIDEO: बीवी के सोने के बाद हसबेंड ने बनाया गंदा वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल, फिर…

दरअसल इससे पहले भी सपा के अलग-अलग नेताओं ने अखिलेश यादव की फोटो के साथ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर कई जगह पोस्टर लगवाए थे. इस दौरान भाजपा की ओर से भी कई पोस्टर लगाए गए थे. जिसके बाद दोनों दलों के बीच पोस्टर विवाद छिड़ गया था. दोनों दल के नेता एक-दूसरे को घेरने के लिए पोस्टरबाजी का सहारा ले रहे थे.